पालघर – नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के अवसर पर पालघर जिले के वाड़ा तहसील के अंतर्गत सोनशिव गांव में वृक्षों के महत्व को बताने के लिए मातृभूमि फाउंडेशन के तत्वावधान में एक रैली का आयोजन किया गया एवं उसके बाद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया,और यह वृक्षारोपण एक प्रतियोगिता के माध्यम से चुने हुए छात्र-छात्राओं द्वारा करवाया गया साथ ही साथ बच्चों को उन पौधों को बड़ा करने की जिम्मेदारी भी दी गई ताकि उन बच्चों का लगाव पेड़ पौधों के साथ हो जिससे वे प्रकृति से जुड़े. ऐसी भावना के साथ बच्चों को पेड़ पौधों का महत्व समझाते हुए जागरूकता का संदेश मातृभूमि फाउंडेशन के अध्यक्ष नीलम नाहर द्वारा दिया गया.
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत मातृभूमि फाउंडेशन द्वारा पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के 250 जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क नोटबुक्स व पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया, जिसमें ग्राम सोनशिव के जिला परिषद् विद्यालय के 217 व अन्य विद्यालय के 33 बच्चे शामिल हैं। इस दौरान अजय जोशी द्वारा बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि समाज का भविष्य बच्चों से ही है। देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए भविष्य की इस निधि को, हमारी भावी पीढ़ी को एक सही दिशा,समुचित शिक्षा और संस्कार देना आज की अनिवार्यता है। ज्ञात रहें की मातृभूमि फाउंडेशन बाल कल्याण, महिला एवं बाल विकास ,पर्यावरण, चिकित्सकिय मदद व् शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है।
संस्था के निखिल तंबोली ने बताया की विद्यार्थियों के बीच स्टडी किट का वितरण किया गया। किट पाने वाले सभी विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान थी। ग्रामवासियों,शिक्षकों ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की । सोनशिव गांव के सम्मानीय वरिष्ठ नागरिक श्री भरत देवाराम मराडे ने मातृभूमि फाउंडेशन को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि यह किट बच्चों के लिए काफी मददगार बनेगी। इस किट में 4 नोट-बुक, पेंसिल, कटर, रबर, स्केल, कलर बाक्स समेत कई जरूरी सामान उपलब्ध हैं।
मौके पर विद्यालय की प्रभारी व प्राचार्य प्रगति प्रमोद भोईर , सहायक अध्यापक विजय वसंत ठाकरे,प्रवीण सदाशिव अधिकारी,आरती राजेश घाणेकर , समाज सेवी नितिन बबन मराडे व समाज सेवी सुधीर रघुनाथ विशे आदि भी मौजूद रहे।