मध्यप्रदेश – मध्यप्रदेश में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने वाले प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने 4-5 जुलाई की रात गिरफ्तार कर लिया है। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने कुबरी गांव के खैरहवा से उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323, 123, 294, 506 आइपीसी और एनएसए के तहत मामला दर्ज कर दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले ने बताया कि आरोपी गमछे में अपना मुंह छिपा कर बाहर भागने की फिराक में था, लेकिन वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होने के कारण आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे अब पूरी घटना को लेकर बारीकी से पूछताछ कर रही है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ) के तहत कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जानकारी दी है की उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी पर ऐसी कार्रवाई की जाए जो उदाहरण बने ,अपराधी की ना तो कोई जाति होती है और धर्म। अपराधी किसी पार्टी का नहीं होता, अपराधी केवल अपराधी होता है.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता हो, अगर गलत किया है तो कार्रवाई होगी.BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. प्रवेश शुक्ला के आदिवासी शख्स पर पेशाब करने का वीडियो 10 दिन पुराना बताया जा रहा है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ था.आरोपी प्रवेश शुक्ला कुबरी का ही रहने वाला है,साथ ही वह सीधी जिले से BJP विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि भी रह चुका है.