महाराष्ट्र के पालघर में वसई स्थित विवेक ग्रामीण विकास केंद्र के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे महाराष्ट्र के गवर्नर

Spread the love

रिपोर्ट तेजेंद्र सिंह –
पालघर के भालीवाली तालुका वसई में
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विवेक ग्रामीण विकास केंद्र ने आदिवासी महिलाओं से पर्यावरण के अनुकूल बांस की राखियां बनाई है,इसमें सबसे अच्छी खासियत इस बात की है की सभी राखियों में स्वदेशी वृक्षों के बीज भी लगाए गए हैं, अर्थात हम एक राखी एक वृक्ष की अवधारणा को अवश्य ही लागू कर सकते हैं, इसलिए सभी से निवेदन किया गया है की सभी लोग इन स्वदेशी और पर्यावरण के अनुकूल बांस की राखियों को इन त्योहारों को अधिक से अधिक उपयोग में लाएं और सभी हिंदू समाज के लोग इसे ज्यादा से ज्यादा स्वीकार करें और हमारी आदिवासी बहनों के लिए सम्मानजनक रोजगार को बढ़ाने में सहयोग करें ताकि उनके जीवन में भी तरक्की के नए नए कीर्तिमान स्थापित हो,अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए हुए नंबर पर संपर्क कर सकते है.
सेवा विवेक ,भिवाली नाका के आगे एन एच 48 , भालीवाली गांव , पोस्ट खानीवड़े , तालुका वसई , मोबाइल नंबर -8007214567

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *