ओडिशा- ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम को यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं. इसी बीच उसके पास की पटरी से गुजरते हुए यशवंतपुर से हावड़ा जा रही हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन भी उतरी हुई बोगियों से जाकर टकरा गई इस भिड़ंत में दोनों ही ट्रेनों के गई डिब्बे आपस में टकराने से पटरी से उतर गए और बोगियों के अंदर की सीटें,खिड़कियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और यात्रियों को गंभीर चोट आई और कई लोगों की मृत्यु हो गई . ओडिशा के मुख्य सचिव पीके जेना के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत हो गई है और 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्रेन हादसे के बाद राज्य दिवस समारोह रद्द करते हुए एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.घायल लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है. राहत और बचाव दल दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं. घायल कुछ यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. मेडिकल कॉलेज और बालासोर के आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.
अपने एक ट्वीट में पीके जेना ने लिखा, “ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है. दुर्घटनास्थल से @SRC_Odisha की ताजा रिपोर्ट में यह आंकड़ा 207 बताया गया है. घायलों की संख्या लगभग 900 हो चुकी है.
करीब 8 से 10 बोगी पटरी से उतरी हैं. यह किसी ट्रेन से टक्कर नहीं है, मालगाड़ी से भी कोई टक्कर नहीं है. जब ट्रेन डिरेल हुई तब बगल की पटरी से यशवंतपुर से हावड़ा ट्रेन गुजर रही थी. उधर पटरी से उतरकर ट्रेन की बोगी आ गई और फिर ये नुकसान पहुंचा है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और हर संभव मदत का आश्वाशन भी दिया , रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इस दर्दनाक हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराने का आदेश दे दिया है साथ ही इस ट्रेन दुर्घटना में पीड़ितों, घायलों एवं मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.उन्होंने ट्वीट कर कहा “ओडिशा में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन हादसे में मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रुपये,गंभीर घायलों को दो लाख रुपये और मामूली घायलों को 50,000 रुपये का मुवावजा दिया जाएगा.
———–
🚨Emergency control room number:🚨 6782262286
HWH helpline – 03326382217
KGP helpline – 8972073925, 9332392339
BLS helpline – 8249591559, 7978418322
SHM helpline – 9903370746
ओडिसा के बालासोर में दो पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के आपस में टकराने से 233 लोगों की हुई मृत्यु , 900 से अधिक हुए घायल
