इस्लामाबाद –
पाकिस्तान के रेंजर्स कमांडो द्वारा पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में की गई जिसमें पूर्व पीएम इमरान खान ने बताया कि उन्हें अगवा कर डंडे मारे गए और उनके साथ आतंकियों जैसा बर्ताव किया गया. इमरान ने बताया कि उन्हें कोर्ट से पाकिस्तानी रेंजर इस तरह घसीट कर लेकर गए जैसे वह कोई बड़े आतंकवादी हों.
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री के साथ न्याय नहीं हुआ है.सुनवाई के दौरान इमरान खान का दर्द भी कोर्ट के सामने छलक पड़ा. जिओ न्यूज की खबर के मुताबिक, इमरान ने बताया कि उन्हें अगवा कर डंडे मारे गए और उनके साथ आतंकियों जैसा बर्ताव किया गया.
पाकिस्तान में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के आगे फौज और सरकार की हार हुई है. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को अवैध ठहराते हुए तुरंत रिहा करने का आदेश दे दिया है.