महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अयोध्या में विपक्ष को ललकारा कहा जो राम को मानेंगे वही देश पर राज करेगें

Spread the love

अयोध्या – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को अयोध्या पहुंचे इस बीच उन्होंने उपमुख्यत्री  देवेंद्र फडणवीस के साथ अयोध्या में रोड शो भी किया  इस रोड शो में महाराष्ट्र से अयोध्या में ट्रेन द्वारा पहुंचे हजारों शिवसैनिकों भी शामिल हुए और जय श्रीराम का जयघोष , जयकारा लगाते हुए माहौल को राममय कर दिया , सीएम शिंदे श्रीराम मंदिर पहुंचकर राम लला की पूजा-अर्चना की. सीएम शिंदे के साथ इस यात्रा में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र सरकार के कई अन्य मंत्री के अलावा पार्टी के सांसद और विधायक सहित लगभग 3000 शिवसैनिक भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे अपनी पहली अयोध्या यात्रा में अपने विधायकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया. अयोध्या में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का ‘अयोध्या में भव्य दिव्य राम मंदिर’ बनाने का सपना था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने  अयोध्या की पवित्र भूमि पर श्रीराम जी के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू करके पूरा किया. सीएम शिंदे ने जनसभा को संबोधित करते हुए  कहा, ‘अयोध्या में एक भव्य दिव्य राम मंदिर बनाने का बालासाहेब ठाकरे और लाखों राम भक्तों का सपना था और इस सपने को भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर का निर्माण शुरू करके इस सपने को साकार करने का काम किया है.

सीएम एकनाथ शिंदे विरोधियों को भी इशारे इशारों में कहा की श्रीराम  जी के मंदिर निर्माण की तारीख पूछने वालों को घर बिठा दिया’
सीएम एकनाथ शिंदे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा आज अयोध्या नगरी का पूरा माहौल भगवामय हो गया है. राममय हो गया है. सीएम शिंदे ने कहा हमने आज राम मंदिर का निर्माण कार्य भी देखा. सबको लगता था कि राम मंदिर कैसे बनेगा ! लोग कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे ! लेकिन पीएम मोदी ने वो कर दिखाया है और तारीख भी बता दिया है. और जो लोग तारीख पूंछ रहे थे उन्हें घर भी बिठा दिया है. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे को रावण की संज्ञा दी.

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अयोध्या दौरे पर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. यहां उन्होंने कहा कि भगवान राम ने बिना कुछ कहे पिताजी को ना दिया हुआ वचन भी निभाकर 14 साल वनवास काटा. दूसरी तरफ जिस बेटे ने जनता और अपने पिता को जुबान दी थी, उसने सत्ता के लालच में क्या-क्या किया.

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि बीजेपी और शिवसेना की विचारधारा एक ही है. उन्होंने कहा कि 2 दिन से सभी कार्यकर्ता अयोध्या में मौजूद हैं, उनका धन्यवाद. राम मंदिर हमारी श्रद्धा और आस्था से जुड़ा है. हजारों की संख्या में राम भक्त यहां आए हैं. 500 साल के इंतजार के बाद बालासाहेब ठाकरे और करोड़ों भक्तों का सपना पूरा हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *