मध्यप्रदेश (इंदौर ) – भारत के प्रसिद्ध , प्रख्यात भगवताचार्य, कथाकार अनिरुद्धाचार्य महाराज को अज्ञात सख्स द्वारा जान से मारने वाला धमकी भरा पत्र मिला जिसमें उनसे 1 करोड़ रूपए की फिरौती मांगी गई है और पत्र में कहा गया है की पैसे न देने कर उनको और उनके परिवार की जान को खतरा है और अगर इस मामले को पुलिस को बताया गया तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.इस धमकी भरे पत्र मिलने के बाद उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ में उनके कथा में पुलिस सुरक्षा चाक चौबंद है, पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है. भगवताचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज को उनके वृंदावन आश्रम स्थित एक खत के माध्यम से धमकी भरा पत्र मिला है। जिसके बाद इंदौर हीरानगर थाना क्षेत्र में कथा स्थल पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।
दरअसल प्रख्यात कथावाचक ,समाजसेवक अनिरुद्धाचार्य महाराज इंदौर में कथा करने के लिए आए हैं। वही बताया जा रहा है कि अनिरुद्धाचार्य उनके वृंदावन स्थित आश्रम में एक खत के माध्यम से धमकी भरा पत्र भेजा गया है। वही पत्र में उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
जब अनिरुद्धाचार्य महाराज को इस पूरे मामले की जानकारी लगी, तब तुरंत ही वृंदावन के सेवादारों ने संबंधित पुलिस को पूरे मामले की सूचना दे दी है। हालांकि अनिरुद्धाचार्य इंदौर परदेशीपुरा क्षेत्र में कथा कर रहे हैं, इसी के चलते उनकी सुरक्षा को देखते हुए, अतिरिक्त पुलिस टीम गठित की गई है, जो कार्यक्रम स्थल के आसपास के साथ ही महाराज को भी सुरक्षा प्रदान करेगी। साथ ही कार्यक्रम स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है।