अयोध्या – अयोध्या (Ayodhya) के ऋषि सिंह (Rishi Singh) को रविवार देर रात ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) का विजेता घोषित किया गया. शुरुआत से ही पसंदीदा रहे ऋषि सिंह को 25 लाख रुपये का चेक और एक कार भी दी गई. ऋषि सिंह के विजेता बनने पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुभकामनाएं दी हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “‘Indian Idol-13’ के विजेता बनने की अयोध्या निवासी ऋषि सिंह को हार्दिक बधाई. आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है. माँ सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना
इंडियन आइडल 13′ के स्टेज पर अपनी कहानी सुनाते हुए ऋषि सिंह ने अपने माता-पिता को भगवान कहा था। एक एपिसोड में परफॉर्मेंस देने के बाद ऋषि सिंह ने दर्द भरी कहानी सुनाई थी। उन्होंने नेशनल टीवी पर बताया था कि उनके माता-पिता ने उन्हें गोद लिया है, जिसके लिए उन्हें ताने भी सुनने पड़े। ऋषि सिंह ने कहा कि वो आज वो अगर इस मंच पर परफॉर्म कर रहे हैं तो सिर्फ अपने माता-पिता की वजह से जो उनके लिए भगवान हैं। ऋषि ने कहा था कि वह अपने माता-पिता के सगे बेटे नहीं है। उन्हें उनकी सगी मां ने अनाथ छोड़ दिया था, जिसके बाद उन्हें पेरेंट्स ने गोद लिया।