तमिलनाडू – तमिलनाडु में एक बार फिर कोरोना संक्रमण घातक होने लगा है। मंगलवार को राज्य में इस संक्रमण की वजह से दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। स्वास्थ्य विभाग के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु में 3316 सैंपलों की जांच के दौरान 186 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि चेन्नई में 57 लोग कोरोना से पीडि़त मिले। इसके बाद कन्याकुमारी में 15, चंगलपेट में 22 और तिरुवल्लूर जिले में 10 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
तुत्तुकुडी में कैंसर मरीज की मौत तुत्तुकुडी में अस्पताल में भर्ती होने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए फेफड़े के कैंसर के एक मरीज की मंगलवार को मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, फेफड़े के कैंसर से पीडि़त 54 साल के व्यक्ति को 21 मार्च को तुत्तुकुडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी और मेटास्टेसिस के साथ बाएं फेफड़े के कैंसर का निदान किया गया था। 31 मार्च को कोविड रिपॉर्ट में पॉजिटिव आया और उसे एक अलग वार्ड में रखा गया। मंगलवार को उन्हें कार्डियो पल्मोनरी अरेस्ट हुआ और डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।