महाराष्ट्र ( मुंबई ) – प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी पूर्व मंत्री अनिल परब के कारोबारी साझेदार सदानंद कदम को गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले दापोली में साई रिसॉर्ट से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सदानंद की गिरफ्तारी हुई है। कदम को दापोली साईं रिसॉर्ट से संबंधित घोटाले में शुक्रवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। बाद में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दापोली साईं रिसॉर्ट मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता अनिल परब से भी पूछताछ कर चुकी है।
आरोप है कि महाराष्ट्र के रत्नीगिरी के दापोली इलाके में स्थित साईं रिसॉर्ट को अवैध तरीके से बनाया गया है. इसमें कथित रूप से सदानंद कदम और पूर्व परिवहन मंत्री अनिल परब दोनों पार्टनर हैं. घोटाले का आरोप बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने लगाया है. सदानंद कदम की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, “सदानंद कदम को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब क्या होगा तेरा अनिल परब आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बीजेपी नेता किरीट सोमैया लगातार उद्धव ठाकरे गुट के विधायक अनिल परब पर दापोली के साईं रिसॉर्ट मामले में आरोप लगा रहे थे.