ठाणे में आज शिवसेना ( उद्धव गुट ) के प्रवक्ता संजय राउत के खिलाफ मगाथाणे में जाहिर निषेध किया गया इस अवसर पर शिवसेना ( शिंदे गुट ) द्वारा संजय राउत के पोस्टर पर जूते चप्पल से वर्षा की गई , इतना ही नहीं संजय राऊत के खिलाफ गाली सूचक शब्द भी उपयोग किए गए.
गुस्साए शिवसैनिकों ने उद्धव ठाकरे गुट के प्रवक्ता संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग भी उठाई
उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत के खिलाफ ठाणे इलाके के मागाथाने विधानसभा के विधायक प्रकाश सुर्वे के मार्गदर्शन में शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं का जोरदार जाहिर निषेध किया गया.
निषेध के दौरान शिवसेना के युवा नेता राज सुर्वे ने संजय राउत के खिलाफ जमकर नारे बाजी की.राज सुर्वे ने बताया कि संजय राउत की मानसिक स्थिति ठीक नही है। उन्हें ठाणे के हॉस्पिटल में भर्ती कर देना चाहिए.
वही महिला मंडल की तरफ से संजय राउत के खिलाफ विभिन्न्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई.दरसअल आपको बता दें कि संजय राउत ने सांसद श्रीकांत शिंदे पर धमकाने के लिए सुपारी देने का आरोप लगाया था. इसके अलावा संजय राउत ने चुनाव आयोग पर भी 2 हजार करोड़ में शिवसेना नाम और चुनाव चिन्ह शिन्दे गट को देने का आरोप लगाया है.